Posts

Showing posts from January, 2024

Kshatriya Swarnkar Samaj-Purpose of Blog

क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के बारे में यह कहना उचित होगा कि समाज के लोग मुख्यता स्वर्णकारी व्यवसाय से जुड़े हुए है और अपने पूर्वजो के वास्तविक पहिचान को साथ में और पहले लिखकर अगली पीढ़ी तक इस बात को पंहुचा रहे है कि किसी काल खंड में पूर्वज क्षत्रिय रहे है |  समाज के बहुत से लोग परंपरा से पूर्ण रूप से अवगत भी नहीं है | यह ब्लॉग बनाने का उद्देश्य यही है कि समाज से सम्बंधित ज्ञान अगली पीढ़ी तक टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे लाया जाता रहे | यहाँ पर समय समय पर उचित आर्टिकल्स प्रकाशित किये जाते रहेंगे और लोगो का समाज के प्रति ज्ञान वर्धन भी किया जाता रहेगा | गोपाल सोलंकी